ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन बच्चों की मदद के लिए हंस फाउंडेशन ने नई पहल की है। हंस फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को निशुल्क शैक्षिणक सामग्री भेंट कर रहा है। जिसके तहत खिर्सू प्रखंड के दर्जनों बच्चों को शैक्षणिक सामग्री भेट की गई। इस अवसर पर खिर्सू में अदिति न्यास के प्रमुख व सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश पैन्यूली ने कहा हमारे देश की प्रगति के लिए शिक्षा बहुत ज़रूरी है। शिक्षा हमारी खुद की और देश की प्रगति में मदद करती है। और हंस फाउंडेशन का मकसद गरीब दुखियों की मदद के साथ साथ शिक्षा के प्रचार-प्रसार में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना, आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति किसी भी दशा में शिक्षा से वंचित न हो इसके लिए हंस फाउंडेशन हर सम्भव मदद करेगा यह विचार माता राजराजेश्वरी की जंयती पर मातृ सेवा सप्ताह के दौरान संकुल खिर्सू में कही।

विशिष्ट अतिथि सभासद नगरपालिका श्रीनगर अनुप बहुगुणा ने कहा कि हम शिक्षा के माध्यम से जीवन में बहुत सफलता प्राप्त कर सकते है। इसलिए हमारे और समाज का शिक्षित होना जरूरी है। पढ़ाई करना इंसान के जीवन में बहुत जरूरी होता है। गरीब से गरीब आदमी भी अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर अफसर बनाने का सपना देखता है। और अगर कोई बच्चा ठान ले तो बहुत पढ़ लिखकर डॉक्टर, वकील, जज या यूपीएससी की परीक्षा देकर बड़ा अफसर बन सकता है। और उसकी मदद के लिए हंस फाउंडेशन हमेशा आगे रहता है।

आयोजन में बोलते हुए विक्रम सिंह रावत ने कहा कि हमारे देश में ऐसे भी लोग है जो बेटी को पढ़ाने में नहीं मानते और अपने बेटों को बहुत पढ़ाते है। आज के इस आयोजन के लिए उन्होंने हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया

आज के आयोजन के उद्देश्य पर संकुल समन्वयक खिर्सू महेश गिरि ने बताया कि देश का सबसे बड़ा दानदाता समूह ‘द हंस फाउंडेशन’  ने कोविड के दौरान उत्तराखंड समेत कई राज्यों में श्रमिकों की मदद के लिए ऑपरेशन नमस्ते चलाया। कोरोना से निपटने के लिए घोषित लॉकडाउन के दौरान कोई गरीब भूखा न सोए, इसके लिए फाउंडेशन मदद पहुंचाने में सफल भी रहा  और इसके साथ साथ लड़कियों की शादी क शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास में हंस फाउंडेशन हर संभव सहयोग करता रहेगा। इन दोनों क्षेत्रों का विकास माता मंगला और भोले महाराज की प्राथमिकता भी है।

आज संकुल खिर्सू में हंस फाउंडेशन के माध्यम से मेधावी छात्र छात्राओं को कापियां वितरित की गई। जिसमें संकुल खिर्सू के 11 प्राथमिक 1 जूनियर व 3 माध्यमिक विद्यालय के लगभग 400 छात्र छात्राओं को कापियां वितरित की गई

आयोजन में अदिति न्यास श्रीनगर के प्रमुख व सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश पैन्यूली, सामाजिक कार्यकर्ता व सभासद नगरपालिका श्रीनगर अनुप बहुगुणा ने अपनी उपस्थिति के साथ हंस फाउंडेशन द्वारा समाज में किए जा रहे कार्यों को नमन करते हुए इसे मानव सेवा की अनूठी मिसाल बताया।

आयोजन की अध्यक्षता खिर्सू के सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह रावत की उपस्थिति में संचालन संकुल समन्वयक महेश गिरि ने किया। इस अवसर पर निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया। आयोजन में प्रभारी प्रधानाचार्य सुशील डंडरियाल,  राकेश बहुगुणा, श्रीमती उमा, राजेश रावत, संगीता रावत, मुकेश, वंदना, गोपाल रावत, देवेन्द्र रावत, अनुसूया प्रसाद, सायरबानो, अरूणा राजपूत, जय जोशी आदि उपस्थित थे।

आयोजक संयोजक प्रभारी संकुल समन्वयक खिर्सू महेश गिरि ने हंस फाउंडेशन की मुहिम सेवा भी सम्मान भी के इस मिशन पर अतिथियों, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्य, अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।