श्रीनगर गढ़वाल: अयोध्या में रामलला की मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा के एक दिन बाद आज श्रीनगर गढ़वाल के खंडाह स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर में भगवान राम के अनन्य भक्त बजरंगबली हनुमान जी की प्रतिमा की वैदिक मंत्रोचार से प्राण प्रतिष्ठा की गयी। श्री यशवंत सिंह रावत जी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सोमवार को समस्त रावत परिवार द्वारा अखण्ड रामायण का पाठ किया गया। उसके बाद आज यानी मंगलवार 23 जनवरी 2024 को सुबह कलश यात्रा के साथ हनुमान जी की मूर्ति को जयकारा लगात हुए घर से मंदिर प्रांगण तक ले जाया गया।

जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं-पुरुष एवं बच्चे शामिल रहे। उसके बाद आचार्य अजय हटवाल की अगुवाई में अन्य आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गयी। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूर्णाहुति व हवन का कार्यक्रम चलता रहा। उसके बाद सभी के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमे श्रीनगर एवं आसपास के गांवों के करीब 400 लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर भाजपा नेता लखपत सिंह भंडारी, प्रधान ग्रामसभा कोटि जगमोहन पंवार, हरीश चौहान जाट, जगमोहन तड़ियाल खल्लू, मस्तान सिंह मिया श्रीकोट, प्रधान ग्राम सभा तड़ी गांव राकेश बिस्ट, मंदिर समिति अध्यक्ष जगदीश प्रसाद नोटियाल,सतीश नयाल (ग्राम प्रधान बछेली), कमल रावत के अलावा रावत परिवार से सते सिंह रावत, यशवंत रावत, विजेंद्र सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह रावत, अर्जुन रावत, अनुज रावत, पंकज रावत, दीपक रावत, दिलीप रावत, दिगंबर रावत,  बलबीर रावत, अर्जुन नेगी, अर्जुन रावत, दिनेश रावत, श्रीमती सुशीला रावत, श्रीमती मंजू रावत, दीपा बिष्ट, उषा रावत, माकूल पवार, पूर्णा पवार, हेमू नेगी, वर्षा रावत, ऋतू रावत, संगीता रावत समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।