देवप्रयाग : राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आजादी की अमृत महोत्सव की तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रमों की धूम रही। भाषण प्रतियोगिता, देश भक्ति गीत प्रतियोगिता, वॉलीबॉल, 100 मीटर एवं 400 मीटर की दौड़ के साथ ही शिक्षकों एवं कर्मचारियों की दौड़ कराई गयी।

भाषण प्रतियोगिता में शिवानी बीए (सेकंड इयर) ने प्रथम व प्रियभरत बीए (सेकंड इयर) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। देश भक्ति गीत प्रतियोगिता में अलीशा जोशी बीएससी (सेकंड इयर) प्रथम व चंद्रप्रकाश बीए (सेकंड इयर) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों की 100 मीटर दौड़ में ऋषभ बीए (थर्ड इयर) प्रथम व हिमांशु बीए (सेकंड इयर)  ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में हिमांशु बीए (सेकंड इयर)  ने प्रथम तथा ऋषभ बीए (थर्ड इयर) द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

शिक्षकों की दौड़ में पुरुष वर्ग में डॉक्टर प्रतीक गोयल प्रथम, डॉक्टर यतिन काला द्वितीय व डॉ. एमएन नौडियाल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में सुश्री प्रियंका प्रथम एवं डॉ रंजू उनियाल द्वितीय स्थान पर रही। शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की दौड़ में अर्जुन, संदीप व सूरज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके उपरांत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर वंदना शर्मा की अगुवाई में जन जागृति हेतु महाविद्यालय से रैली निकाली गई। वहीँ छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा इस मौके पर हर घर तिरंगा, वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाए गए।

इस अवसर पर महाविद्यालय की हर घर तिरंगा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. लीना पुंडीर, श्रीमती अर्चना धपवाल, डॉक्टर दिनेश कुमार, डॉक्टर एमएन नौडियाल, श्रीमती शीतल, डॉक्टर सोनिया, मोहम्मद आदिल, डॉक्टर इलियास, डॉक्टर सरिता पवार, डॉक्टर गुरु प्रसाद थपलियाल, डॉक्टर दिनेश नेगी, डॉ रंजू उनियाल, डॉक्टर मनीषा सती, डॉक्टर सृजना राणा, सुश्री प्रियंका, डॉक्टर प्रतीक गोयल, डॉक्टर कृष्ण मिश्रा, डॉ यतिन काला लक्ष्मण सिंह, शौकीन सिंह, मेहताब सिंह, विक्रम सिंह, कुमारी निरजेश, नरेन्द्र  आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।