देवप्रयाग: ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में नमामि गंगे समिति, पर्यावरण प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 15 जुलाई 2024 को लोकपर्व हरेला “हरियाली का दिन” के उपलक्ष्य में हरेला पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ. जिसके तहत प्रथम दिवस पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 अर्चना धपवाल द्वारा अनार का पौधा लगा कर किया गया। कार्यक्रम में नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ0 सुबोध कुमार, पर्यावरण प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ0 आदिल कुरैशी और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार टम्टा के साथ- साथ डॉ0 एम0 एन0 नौडियाल, डॉ0 लीना पुंडीर, डॉ0 पारुल रतूड़ी, डॉ0 शीतल , डॉ0 रंजू उनियाल, डॉ0 सृजना राणा, डॉ0 यतिन काला, डॉ0 रश्मि, अर्जुन, नरेंद्र, विक्रम और छात्र/ छात्राऐं उपस्थित रहे।