Haridwar Mahakumbh, Naga Baba's beard is about 6 feet long, baba did not shave for 27 years

हरिद्वार महाकुंभ 2021: देवभूमि उत्तराखंड की पावन धरती पर हरिद्वार में आज यानी एक अप्रैल से शुरू हुए महाकुंभ 2021 में आने वाले नागा साधु अपने अजब-गजब श्रृंगार और पहनावे के चलते लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। इन सबके बीच एक नागा बाबा ऐसे भी हैं जिन्होंने ने बीते 27 सालों से दाड़ी नहीं बनाई है। जूना अखाड़ा के महंत इन नागा बाबा का नाम है विक्रम गिरि। नागा बाबा विक्रम गिरी की दाड़ी की लंबाई पौने छह फुट तक पहुंच गई है। मुरादाबाद के कुंदरकी ब्लाक के रहने वाले नाबा बाबा विक्रम गिरि महाकुंभ में जूना अखाड़ा की छावनी स्थित कल्पवास में हैं। 1994 में संन्यास और 2004 में जूना अखाड़ा से नागा दीक्षा लेने वाले बाबा के मुताबिक उन्होंने 1994 से अपनी दाड़ी नहीं काटी। वे दाड़ी को सिर की जटाओं की तरह सहेज कर रखते हैं। आने जाने और रात्रि विश्राम में दाड़ी को समेट लेते हैं। बाबा की दाढ़ी श्रद्धालुओं के लिए कौतुक का विषय बनी हुई है। उन्हें देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। बाबा का कहना है कि दाड़ी लंबी करना ही उनका हठ योग है। बाबा से मिलने पहुंच रहे लोग उनकी दाढ़ी छूकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं।

इनके अलावा महाकुंभ में एक बाबा ऐसे भी हैं जिनकी लंबाई मात्र 18 इंचऔर वजन मात्र 18 किलो है। उत्तर प्रदेश के झांसी से हरिद्वार आए 55 साल के संत रामनारायण गिरि की लंबाई मात्र 18 इंच 18 सेमी है। इनका वजन भी मात्र 18 किलो है। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े से जुड़े रामनारायण के हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी पहुंचते ही उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।