Haridwar Panchayat Election 2022

Haridwar Panchayat Election 2022 : हरिद्वार में होने जा रहे पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने मंगलवार रात हरिद्वार जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने प्रत्याशियों की सूची जारी की।

हरिद्वार पंचायत चुनाव में भाजपा अब तक अपना परचम नहीं लहरा पाई है, जो इस चुनाव में किसी चुनौती से कम नहीं है। हरिद्वार के जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह ने प्रत्याशियों की सूची जारी की। जिसके साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है।

26 सिंतबर को मतदान, 29 को मतगणना

उत्तराखंड में हरिद्वार जिला ऐसा है, जहां पंचायत चुनाव राज्य के बाकी 12 जिलों के साथ नहीं होते हैं। हरिद्वार में पंचायत चुनाव को लेकर 6 सितंबर से नामांकन शुरू हो चुके हैं। 9 से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं, 12 सितंबर को नामांकन वापस लेने की तिथि होगी और 13 सितंबर को प्रतीकों का आवंटन होगा। मतदान 26 सितंबर और मतगणना 29 सितंबर को होगी।

पंचायत सीटप्रत्याशी
गढ़ अमित सैनी
हजाराग्रांट सर्वजी कौर
औरंगाबाद विमलेश चौहान
सलेमपुर महदूद-एक मंजू देवी
सलेमपुर महदूद-दोमीनाक्षी चौहान
भगतनपुर अरविंद कुमार
बोडाहेडी प्रताप सिंह
आदर्श टिहरी नगरकुसुम देवी
बाण गंगापरविंद्र कौर
धनपुरा दोदिलीप कुमार
बहादुरपुर जट्टसोहनवीर पाल
जमालपुर कलाअमित चौहान
गैंडीखाताबृजमोहन पोखरियाल
मजाहिदपुर सत्तीवालानिक्की देवी
अलावलपुरमनोज
सिकरौढ़ामंजू सैनी
चौली शाहाबुददीनपुर राजेश सैनी
सिरचंदीसीमा परवीन
मानकपुर आदमपुरराजेंद्र सिंह
बालेकी युसूफपुरमनीषा
दरियापुर दायलपुरपिंकी देवी
बढ़ेडी राजपुतानप्रिया सैनी
किशनपुर जमालपुरसंजय कुमारी
सफरपुररिक्त
नगला कुबड़ामीना देवी
मेहवर्ड खुर्दब्रिजेश सैनी
भगे़डी महावतपुरमहक
भारापुरनिर्भय सैनी
जौरासी जबरदस्तपुरवंदना राणा
भगवानपुर चंदनपुरसंजीता
टांडा भनेडाप्रदीप सैनी
कोटवाल आलमपुरजितेंद्र कुमार
टिकोला कलाअविनाश शर्मा
कल्याणपुर उर्फसंजीव चौधरी
लिब्बरहेडीअमीलाल वाल्मीकि
मुंडलानाआशु
भिक्कमपुर जीतपुरऋषिपाल कश्यप
निरंजनपुरविजय गुप्ता
एथल बुर्जुगसंजना
खंडजा कुतुबपुरआशु देवी
ढाढेकी ढाणाअंशुल चौधरी
हबीबपुर कुरडीमंजू देवी
प्रहलादपुरमनोज कुमार
चंद्रपुरी बांगरसरिता सैनी