महाशिवरात्रि : पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के अन्तरगत पट्टी मनियारस्यूं के ग्राम थनुल स्थित सिद्धपीठ थानेशवर महादेव मंन्दिर में महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की लम्बी कतार देखने को मिली। इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने कल्जीखाल ब्लॉक से पहली बार मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत के बेहतर कामकाज एवं दीर्घायु लिए हवन एवं पूजा अर्चना की।
मंन्दिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने बताया कि पहले शिवरात्रि पर सांसद तीरथ सिंह रावत का आज के दिन थानेश्वर मंन्दिर आना प्रस्तावित था। परन्तु कल ही उन्हें प्रदेश का मुखिया (मुख्यमंत्री) नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जिसके चलते उनका आज यहाँ पहुंचना संभव नहीं हो सका। मंदिर समिति की ओर से हम सभी क्षेत्र वासी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि हमें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से थानेश्वर महादेव मंन्दिर विकास की बहुत अपेक्षाएं हैं।
इस मौके पर ग्राम प्रधान थनुल नरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा मंन्दिर के भण्डारा स्थल पर टीन सैट एवं पक्का फर्श बनवाया गया और साथ ही महाशिवरात्रि पर भण्डारे का आयोजन भी किया गया। मंन्दिर में आयोजन और विकास में निरंतर सहयोग के लिए मंन्दिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी विनोद धनोसी, बीडीसी सदस्य मधु देवी, सहकारी साधन समिति अध्यक्ष बनेख राकेश रावत, महिला मंगल दल घण्डियाल अध्यक्ष श्रीमती गयत्री देवी पटवाल, अजय पटवाल, ग्राम प्रधान बुटली श्रीमती उर्मिला देवी, महिला मंगलदल थनुल, घणडियाल, बुटली आदि के अलावा पूर्व प्रधान श्रीमती उमा देवी, पूर्व प्रधान डांगी श्रीमती सरस्वती देवी, मंन्दिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन रावत, कोषाध्यक्ष मंगल सिंह लिंगवाल, सचिव ऋषि बल्लभ रवींद्र रावत आदि मौजूद रहे। मंन्दिर के महंत श्री गंगा भारती ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। मंन्दिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने सभी अतिथियों एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व बीडीसी सदस्य सज्जन सिंह नेगी ने किया।