बेतालघाट : ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः के मंत्र का पालन करते हुए ढिनाई डेरी भद्रगढ़ी में हवन,पूजन किया गया। हवन कार्यक्रम के मुख्य यजमान और संयोजक राहुल अरोरा ने बताया की उत्तराखंड की महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मोर्या और प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना के निमित हवन किया गया।
हवन पूजन में वैदिक मंत्रों के उच्चारण और पूजन के माध्यम से विश्व को कोविड-19 महामारी से मुक्ति दिलाने की कामना की गई। देव उठानी एकादशी से एक दिन पूर्व किए गए हवन, पूजन में रविशंकर महाराज, प्रेम महाराज, दीप रिखाडी, लक्ष्मण सिंह रवाल, पंकज तिवारी, रमेश तिवारी, धीरज जोशी, आचार्य वंशीधर भट्ट, दीपक खंडूड़ी, प्रताप बोहरा, पंडित प्रेम जी, मोहित खंडूड़ी, तारा भंडारी, प्रदीप जोशी सहित भारी संख्या में मातृशक्ति और युवा मौजूद थे।
गौरतलब है कि समाजसेवी राहुल अरोरा कोरोनाकाल में अपनी टीम के साथ बेतालघाट और आस-पास के इलाकों कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इलाके के स्कूल,कालेजों और सार्वजनिक स्थानों से लेकर दूर-दराज के क्षेत्रों में माॅस्क,सेनेटाइजर वितरण कर रहे हैं। साथ ही लोगों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल के पालन करने की अपील भी कर रहे हैं।