कोटद्वार : कोटद्वार में एक फेरीवाले युवक द्वारा 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी दी थी। कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने आरोपी साजिद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक कोटद्वार में फेरी का काम करता है।
पौड़ी जनपद पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक बुधवार को कोटद्वार के एक स्थानीय निवासी ने थाना कोटद्वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि साजिद पुत्र इरफान निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार ने उनकी 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री के साथ धमकी देकर दुष्कर्म किया है।
प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना कोटद्वार में पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी को महज 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को दिल्ली फॉर्म कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया। जिसे अब न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
आरोपी युवक उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है। जो कोटद्वार में फेरी का काम करता है। बुधवार को आरोपी ने अपने ही समुदाय की 15 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया। जहां डरा धमका कर नाबालिग को हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं आरोपी ने नाबालिग लड़की को घटना को जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की भी धमकी भी दी। नाबालिग ने डरी सहमी हालत में अपने परिजनों की घटना की जानकारी दी। जिस पर नाबालिग के पिता ने आरोपी के खिलाफ कोटद्वार थाने में नामजद तहरीर देकर केस दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दिल्ली फॉर्म कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया। जिसे अब न्यायालय में पेश किया जा रहा है। जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा।