सतपुली: विकासखंड द्वारीखाल के हंस हॉस्पिटल चमोलीसैन सतपुली में तीन दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन नयारघाटी व दूर दराज के ग्रामीणों सहित स्थानीय लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनाली गुप्ता व डॉ उषा मिन्हास, महिलाओं से जुड़ी बीमारी व समस्याओं की जांच की गई।
शिविर में खून, यूरीन, अल्ट्रासाउंड, एक्स रे, सीटी स्कैन सहित निशुल्क दवाइयाँ वितरित की गई। शिविर में चौबट्टाखाल, संगलाकोटी, रीठाखाल, एकेश्वर, सतपुली, बिलखेत, बडियूँ, कांसखेत, कल्जीखाल, पटीसैन, गवाना, दुधारखाल आदि ग्रामों से महिलाएं पहुंची।शिविर के दौरान शिविर में आये लोगों के लिए हॉस्पिटल के द्वारा चाय नाश्ते की भी व्यवस्था की गई।
देवभूमिसंवाद.कॉम के लिए सतपुली से मनीष खुगशाल