Health camp organized for girl students in GGIC Srinagar

श्रीनगर: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में गुरुवार को छात्राओं हेतु स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया. स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ प्रधानाचार्य सुमन लता पवार एवं चिकित्सकों की टीम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर प्रधानाचार्य द्वारा समस्त मेडिकल स्टाफ,  संघ अध्यक्ष रघुवर प्रसाद आर्य तथा एसएमसी अध्यक्ष गंगोत्री देवी को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.

मेडिकल टीम में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अक्षय गोगरा, दंत चिकित्सक डॉक्टर अनिल बिष्ट, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अतुल उनियाल, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर स्वाति तड़ियाल, परामर्शदाता संगीता रयाल, जितेंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हरदीप एवं एएनएम निर्मला सम्मिलित हुई.

कक्षावार छात्राओं का वजन, लंबाई, नेत्र, दांत, कान, त्वचा, स्त्री रोग,रक्तलपता की जांच की गई. उसके बाद आवश्यकता अनुसार निशुल्क दावाओं का वितरण किया गया. राष्ट्रीय बाल कार्यक्रम के तहत उत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार त्वरित उपचार भी किया गया.

कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मीना गैरोला द्वारा किया गया. शिक्षिकाओं में कुमारी लक्ष्मी राय, प्रभा सजवाण, केडी सेमवाल, सुशीला लिंगवाल, लता पांडे, पूनम रावत, लता भूषण, रोशनी फोंदेड़ी एवं संध्या गिरी आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया. कार्यक्रम में एसएमसी सदस्य सीरा, यासमीन, अनीता नेगी आदि मौजूद रहे. अंत में प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम की सफल संचालन हेतु चिकित्सकीय टीम, अभिभावक गणों एवं शिक्षिकाओं और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया.