employees arrested for taking bribe

विजलेंस की टीम ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय रुद्रपुर में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी और एक कर्मचारी को 16 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दरसल खटीमा निवासी राजेंद्र सिंह मेहता द्वारा विजलेंस टीम को बताया गया था कि श्री पूर्णागिरी देवभूमि उत्थान समिति द्वारा टीबी रोग के निदान के लिए जनपद के गावों में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर प्रचार प्रसार किया गया था। जब संबंधित काम के एवज में बिल का भुगतान करने को कहा गया तो उक्त अधिकारी और कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग की गई।

एसपी विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा और पुलिस उपाधीक्षक विजिलेंस दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि शिकायत कर्ता राजेन्द्र सिंह मेहता निवासी गोसीकुआं थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर, अध्यक्ष श्री पूर्णागिरी देवभूमि उत्थान समिति से क्षय रोग के निदान के लिए उधम सिंह नगर के गांवों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कराये गए प्रचार-प्रसार आदि की धनराशि का भुगतान कर उसमें कमीशन की मांग की गई थी। मामले की जांच की तो शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद आज टीम ने आरोपी चिकित्सा विभाग के लेखाकार संविदा कर्मी अनिल जोशी को 16 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। जबकि एसीएमओ डॉ. तपन कुमार शर्मा को रिश्वत की मांग करते हुए गिरफ्तार किया गया।

एसीएमओ (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी) डॉ. तपन कुमार शर्मा यूपी का रहने वाला है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण नैनीताल की अदालत में पेशी होगी।