पौड़ी: डाइट चडीगांव पौड़ी के प्राचार्य एलएस दानू 31 अक्टूबर 2023 को अपनी लम्बी राजकीय सेवा से सेवानिवृत हो गए हैं। एलएस दानू ने 1 दिसंबर 1990 से अंग्रेजी प्रवक्ता के रूप में राजकीय इंटर कॉलेज नंदप्रयाग चमोली से अपनी सेवा प्रारंभ की थी। उसके बाद उन्होंने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर 30 मार्च 1999 को वरिष्ठ प्रवक्ता के रूप में डाइट में अपनी सेवा प्रारंभ की। प्रभारी उसके बाद राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत के प्रधानाचार्य रहे, फिर वे खंड शिक्षा अधिकारी उखीमठ, जाखणीधार और नरेंद्र नगर रहे।

रुद्रप्रयाग जनपद के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के पद पर रहे और 8 जनवरी 2022 से उन्होंने डाइट के प्राचार्य के रूप में कार्य किया। वे बहुप्रतिभा के धनी, कर्तव्य निष्ठ, ईमानदार, सरल एवं मृदु भाषी व्यक्तित्व के धनी, अनुशासन प्रिय शिक्षक एलएस दानू को 31 अक्टूबर को डाइट परिवार द्वारा भव्य एवं भावभीनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी दिनेश चन्द्र गोड, प्रवक्ता डॉक्टर महावीर कलेठा, विनय किमोठी, अरविन्द सिंह,  शिवानी रावत, शालिनी भट्ट, एनपी उनियाल, जितेन्द्र राणा, जेएस पुंडीर, विमल ममगाई, नीलिमा शर्मा, जगमोहन कठैत, अनुजा मैठानी, धनेंद्र लिंगवाल, ममता राणा, मोहन रावत, हिमांशु पटवाल, रेनू, हिमांशु डंगवाल, गिरीश पुरोहित, सेमवाल, शकुन्तला कण्डारी, संगीता डोभाल, प्रमोद नौडियाल, भारत भूषण परमार, केशी नयाल, बीरेंद्र रावत, सुरेन्द्र सिंह, धर्मबीर, सबल सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये। सभी ने एलएस दानू को प्रेरणा स्रोत बताया। इस अवसर पर डायट के सभी अध्यापक, कर्मचारी वर्ग द्वारा उन्हें फूल मालाओं से भावभीनी विदाई दी गई।