पौड़ी: मंडल मुख्यालय पौड़ी की तहसील में अग्निवीर योजना के तहत युवाओं के चरित्र प्रमाण पत्र तथा अन्य अभिलेखों के प्रमाण पत्र कर्मचारियों द्वारा बनाए जा रहे थे। 20 अगस्त को यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव नितिन बिष्ट व एसडीएम सदर पौड़ी आकाश जोशी के बीच देर शाम को तहसील में जमकर कहासुनी हुई। एसडीएम सदर की तहरीर पर नितिन के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा, गाली-गलौज व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसडीएम सदर पौड़ी आकाश जोशी के मुताबिक अन्य दिनों की तरह ही बीती 20 अगस्त को भी तहसील में प्रमाण पत्र बनवाने के लिए काफी संख्या में युवा पहुंचे थे। इस दौरान वह शाम को जलपान के लिए आवास पर गए थे, तभी तहसील परिसर में नितिन नाम का एक युवक तहसील परिसर में जनाधार कक्ष में गया और स्टाफ के साथ अभद्रता की। सूचना पाकर वह तहसील आए और युवक को समझाने लगे, लेकिन युवक उनके साथ भी अभद्रता करने लगा। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाने को लेकर युवक को परिसर से बाहर ले गए। कहा कि युवक के खिलाफ कोतवाली पौड़ी में तहरीर दी गई है।
वहीँ नितिन के मुताबिक उन्होंने तहसील में दूर गांवों से आए युवाओं के खाने की व्यवस्था की बात कही। कहा कि जिन छात्रों की पहचान थी, उन्हें एक दिन में प्रमाण पत्र दिए गए, जिनका कोई नहीं था, उन्हें देर रात तक बिठाए रखा। लेकिन उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने उनके साथ अभद्रता कर एफआइआर दर्ज कराई।
जानकारी देते हुए सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा एवं पौड़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसांई ने बताया कि मामले में सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर कांग्रेसी नेता नितिन बिष्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इसबीच कहासुनी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें एसडीएम आकाश जोशी एनएसयूआई नेता नितिन बिष्ट को मारने की बात कह रहे हैं। वहीं, एनएसयूआई नेता भी एसडीएम को उनकी जिम्मेदारी का एहसास करा रहे हैं।