Heavy rain alert in Uttarakhand

Schools will closed : उत्तराखंड में मानसून आने के बाद से राजधानी देहरादून समेत गढ़वाल एवं कुमाऊँ मण्डल के कई हिस्सों में लगातार बारिश जारी है। इसीबीच मौसम विभाग द्वारा पौड़ी गढ़वाल और नैनीताल जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसको देखते हुए 5 जुलाई (शुक्रवार) को दोनों जिलों के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय बंद रहेंगे। इस संबंध में डीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं।

पौड़ी जनपद में 5 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल:

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने सुरक्षा के मद्देनजर 5 जुलाई (शुक्रवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय व निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) समेत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है।

नैनीताल में 5 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल:

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए 5 जुलाई (शुक्रवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) समेत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आदेशों का पालन नहीं किया गया, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कुमाऊं में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है। खासकर कुमाऊं क्षेत्र के जिलों में भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कुमाऊं में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

जबकि देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में गर्जन के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो अगले चार दिन प्रदेश भर में कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है।

बारिश के चलते प्रदेश की 82 सड़कें बंद

बारिश के चलते बृहस्पतिवार को 82 और बुधवार को 63 मार्ग बंद हो गए थे। लोनिवि के अनुसार इसमें से 97 मार्गों को खोल दिया गया है, बाकी मार्ग को खोलने की कोशिश में टीमें जुटी हैं। जो मार्ग बंद हैं उसमें दो राज्य मार्ग, चार मुख्य जिला मार्ग, पांच अन्य जिला मार्ग और शेष ग्रामीण मार्ग शामिल हैं।