heavy-rain-alert-school-clOSED IN UTTARAKHAND

Heavy Rain Alert in Uttarakhand: उत्तराखंड में मानसून का कहर लगातार जारी है। इसबीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए प्रदेश के अधिकांश जनपदों के लिए भारी बारिश का रेड तथा ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों के लिए प्रदेश के अधिकांश जनपदों के लिए जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए शासन तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने तथा 24×7 अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण राज्य के सामने लगातार चुनौतियां बनी हुई हैं और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले कुछ दिन चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए समुचित कदम उठाए जाएं। भूस्खलन के दृष्टिगत मार्गों में विशेष सतर्कता बरती जाए तथा मैदानी क्षेत्रों में जल भराव की आशंका को देखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएं। उन्होंने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन को निर्देश दिए कि राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से हर स्थिति पर नजर रखी जाए।

देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार के लिए रेड अलर्ट

दिनांक 01.09.2025 को राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, तथा हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने के साथ कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है (रेड अलर्ट)। इसके साथ ही राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा / गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने /वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है (ऑरेंज अलर्ट)।

वहीं दिनांक 02.09.2025 को राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है (ऑरेंज अलर्ट)।

मौसम विभाग द्वारा एक सितंबर को भी प्रदेश भर में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है।

इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र:

पौड़ी

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार जनपद पौड़ी में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर पौड़ी जनपद में 1 सितम्बर अर्थात सोमवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

टिहरी

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार टिहरी में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर टिहरी जनपद में 1 सितम्बर अर्थात सोमवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

चमोली

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार जनपद चमोली में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर चमोली जनपद में 1 सितम्बर अर्थात सोमवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

देहरादून

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार जनपद देहरादून में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर देहरादून जनपद में 1 सितम्बर अर्थात सोमवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

रुद्रप्रयाग

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार जनपद रुद्रप्रयाग में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर रुद्रप्रयाग जनपद में 1 सितम्बर अर्थात सोमवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

उत्तरकाशी

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार जनपद उत्तरकाशी में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर उत्तरकाशी जनपद में 1 सितम्बर अर्थात सोमवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

अल्मोड़ा जनपद

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार जनपद अल्मोड़ा में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर अल्मोड़ा जनपद में 1 सितम्बर अर्थात सोमवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

नैनीताल

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार जनपद नैनीताल में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर नैनीताल जनपद में 1 सितम्बर अर्थात सोमवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

पिथौरागढ़

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर पिथौरागढ़ जनपद में 1 सितम्बर अर्थात सोमवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

चंपावत

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार जनपद चंपावत में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर चंपावत जनपद में 1 सितम्बर अर्थात सोमवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

लोगों को सावधान रहने की अपील:

मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि बारिश के कारण भूस्खलन, सड़क बाधित होने, जलभराव और नदियों-नालों के उफान पर आने की स्थितियां पैदा हो सकती हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है। प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से यात्रा न करें।