Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड मेंकई क्षेत्रों में भारी बरसात और भूस्खलन के चलते जनजीवन अस्त्र-व्यस्त है। इसबीच उत्तराखंड मौसम विभाग ने 10 अगस्त तक प्रदेशभर के कई में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। जिसके बाद प्रदेश भर के कई जिलों में भारी बारिश के खतरे को देखते हुए कल यानी बुधवार को पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चंपावत, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, हरिद्वार जनपदों में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्दों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

कुछ जगहों पर वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान ही उत्तराखंड के चंपावत, बागेश्वर, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी और देहरादून जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सूबे के कई अन्य जिलों में जोरदार बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि सूबे के कई हिस्सों में कल भी जोरदार बारिश देखी जा सकती है।

इन जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट

उत्तराखंड के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट वाले जिलों में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी शामिल हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने निचले इलाकों और नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और ज़रूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया है। जिन खास इलाकों को निगरानी में रखा गया है, उनमें जानकी चट्टी, पुलम सुमदा, पुरोला, बाराहाट रेंज, चिन्यालीसौड़, बद्रीनाथ, केदारनाथ, कर्णप्रयाग, लोहाघाट, दीदीहाट, मुनस्यारी, रुद्रपुर, खटीमा और जसपुर शामिल हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी अलर्ट के दृष्टिगत जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने जनपद में नदी/नालों/गदेरों के जल प्रवाह में वृद्धि होने की सम्भावना के मद्देनज़र जनपद अन्तर्गत छात्र– छात्राओं की सुरक्षा हेतु 06 अगस्त,2025 (बुधवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।