देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए राज्य के कई जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 7 अगस्त को बंद रहेंगे। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 6 अगस्त को दोपहर 1 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार 7 अगस्त को चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी गढ़वाल जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना, आकाशीय बिजली तथा भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
इस चेतावनी के मद्देनज़र जिलों के प्रशासन ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए कक्षा 1 से 12 तक के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को 7 अगस्त 2025, गुरुवार के दिन बंद रखने का निर्णय लिया है। गढ़वाल जिले के लिए भी विशेष अलर्ट जारी करते हुए नदियों, नालों व गदेरों में जल स्तर बढ़ने की आशंका जताई गई है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
7 अगस्त को उत्तरकाशी जिले में बंद रहेंगे स्कूल
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी किए अलर्ट के बाद उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों के लिए एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। जिसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि भारी से भारी बारिश के दृष्टिगत 7 अगस्त को उत्तरकाशी जिले में कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी स्कूलों के साथ-साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र बन्द रहेंगे।
चमोली जिले के स्कूलों में भी कल रहेगी छुट्टी
जनपद चमोली में तीव्र से अति वर्षा के दृष्टिगत जिले के कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 7 अगस्त गुरुवार को अवकाश घोषित किया गया है।
अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन से अनुरोध किया गया है कि वे मौसम की स्थिति पर नजर बनाए रखें और किसी भी आपातकालीन सूचना के लिए स्थानीय प्रशासन से संपर्क में रहें।