देहरादून : मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन उत्तराखंड में मध्यम से भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की संभावना जतायी है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 7 और 8 जनवरी को प्रदेशभर में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी होगी। 7 जनवरी को देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल में ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि 8 जनवरी को 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया गया है।