embankment broke on Pauri-Srinagar road

Pauri News: पौड़ी में हो रही लगातार बारिश के चलते शहर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शनिवार को भारी बारिश से पौड़ी- श्रीनगर रोड पर कृषि विभाग के पास सड़क का पुश्ता टूट गया. पुश्ता टूटने से वहां खड़े 5 दोपहिया वाहन मलबे में दब गए है। कड़ी मशक्कत के बाद लोगो द्वारा अपने वाहन यहा से निकाले गए। वाहनों के मलबे मे गिर जाने से लोगो को नुकसान भी उठाना पड़ा है।

पुश्ता टूटने से सरकारी आवास को भी नुकसान पहुंचा है। सरकारी आवास में परिवार के साथ रह रहे जिला एवं अर्थ सांख्यिकी अधिकारी राम सलोने ने आवास खाली कर दिया है। स्थानीय निवासी दिनेश सिंह, आशीष, जीतेंद्र आदि का कहना है कि यहां पर पानी की निकासी नहीं होने से लगातार पानी आ रहा था। जिससे सड़क का पुश्ता गिर गया। लोगों ने आरोप लगाया कि मानसून को लेकर जिला प्रशासन ने कोई तैयारी नहीं की है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग उठाई है। वहीं, बारिश से शनिवार को जिले के 27 मोटरमार्गों पर यातायात ठप रहा। जिसमें 4 राज्य मार्ग, मुख्य जिला मार्ग व 22 ग्रामीण मोटरमार्ग शामिल रहे। शनिवार को जिले के राज्य मार्ग लक्ष्मणझूला-धुमाकोट, मरचूला-सराईखेत, थलीसैंण-डोटियाल, कर्णप्रयाग-नौटी-पैठाणी आदि मोटरमार्ग बंद रहे।

रोड़धार-पौड़ीखाल-धासौं लिंक मोटरमार्ग पहाड़ी मलबा आने से बंद

शनिवार सुबह तेज बारिश के कारण मलबा आने से देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से गांवों को जुड़ने वाली दो ब्रांच रोड़ बंद हो गई। जिससे ग्रामीणों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रही। पीएमजीएसवाई कीर्तिनगर के अवर अभियंता बालकृष्ण ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब रोड़धार-पौड़ीखाल-धासौं लिंक मोटरमार्ग पहाड़ी मलबा आने से बंद हो गया। जिसके कारण ग्रामीणों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गयी है। बताया कि नैखरी-कोटखाल को जाने वाली लिंक रोड सुबह करीब 5:30 बजे मलबा आने से बंद हो गई है। दोनों सड़कों को खोलने का कार्य किया जा रहा है।