Savoy Hotel Mussoorie

Mussoorie News: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में एक बार फिर से मौसम खराब हो गया है। कई जगह भारी बारिश के साथ ही भारी बर्फबारी हो रही है। मसूरी में भारी बारिश की वजह से कैम्पटी रोड के पास सवॉय होटल का भारी भरकम पुश्ता ढह गया है। पुश्ता ढहने से कई गाड़ियां मलबे की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई है। जानकारी के अनुसार, पुश्ता गिरने से तीन वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि दो अन्य वाहनों को भी नुकसान हुआ है।

वहीं मलबा की वजह से सड़क की दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हादसे का सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, मसूरी प्रशासन और फायर सर्विस के लोग मौके पर पहुंचे और सड़क से मलबे को हटाकर यातायात को सुचारू किया। गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति उस मलबे की चपेट में नहीं आया।

मौसम विभाग ने 3 अप्रैल तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया 3 अप्रैल तक उत्तराखंड के पश्चिमी विक्षोभ का असर होने से कई इलाकों में ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में भारी वर्षा और 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हवाएं चल सकती हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और 16 डिग्री के आसपास रहेगा।