pauri--snowfall
अदवानी, कल्जीखाल ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल

देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 6 और 7 फरवरी को भारी बारिश-बर्फबारी अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 6 फरवरी की शाम को कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है जबकि 7 फरवरी को मसूरी, धनोल्टी सहित उच्च पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की चेतावनी ने शासन की चिंता बढ़ा दी है।

शासन की तरफ से जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके। मौसम विभाग के अलर्ट के चलते 7 फरवरी को रुद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चंपावत   जिले के जिलाधिकारियों ने सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का आदेश जारी कर दिए हैं। शासन ने ज्यादा ऊंचाई पर बसे गांवों के लोगों को निचले स्थानों पर चले जाने की सलाह दी है।