देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम ने करवट बादल ली है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते कढ़ाके की ठंड शुरू हो गई है। चमोली जिले में बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, औली सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। औली में एक फीट तक बर्फ जम गई है। वहीँ गुरुवार सुबह उत्तरकाशी, टिहरी, श्रीनगर, रुद्रपयाग, ऋषिकेश तथा देहरादून में बारिश हुई. जिसके चलते इस इलाकों में काफी ठंडा हो गया है।
मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार 13 दिसंबर को राज्य के 7 जिलों में भारी से भारी बर्फबारी, ओलावृष्टि तथा ठंड की चेतावनी दी गई है। जिसके चलते चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़ सहित राज्य के 7 जनपदों में कल 13 दिसंबर को कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा जिलाधिकारियों द्वारा की जा चुकी हैं।
Uttarakhand: A sheet of snow covers area around Kedarnath shrine following heavy snowfall in the region. pic.twitter.com/u8Kqk56sLS
— ANI (@ANI) December 12, 2019