Kedarnath Helicopter Accident: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान आज सुबह केदारनाथ धाम मार्ग पर स्थित गौरीकुंड क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। केदारनाथ धाम से यात्रियों को लेकर लौट रहा आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर गौरीकुंड क्षेत्र में क्रैश हो गया है। जिस स्थान पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, वो स्थान गौरीकुंड से करीब 5 किमी ऊपर पैदल गौरी माई खर्क नामक स्थान है। इस दर्दनाक हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सभी सातों लोगों की मौत हो गई, मृतकों में 23 महीने की बच्ची भी है। कैप्टन की भी हादसे में मौत हुई है। हादसे के बाद अगले आदेश तक हेलीकॉप्टर सेवा रोक दी गई है।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब सुबह 5.30 बजे केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा आर्यन कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश होकर गौरीकुंड क्षेत्र में गौरी माई खर्क से ऊपर जंगल में गिरा है। हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है। गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी थी।
जानकारी के अनुसार, दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों में एक दंपती और उनकी 23 महीने की बच्ची भी शामिल है, जयसवाल परिवार महाराष्ट्र का बताया जा रहा है। जबकि दो लोग स्थानीय भी बताए जा रहे हैं। विनोद नेगी और विक्रम सिंह रावत शामिल हैं। विक्रम सिंह रावत बीकेटीसी के कर्मचारी थे।
मृतकों की पहचान राजकुमार जयसवाल, श्रद्धा जयसवाल, काशी जयसवाल, तुष्टि सिंह, विनोद नेगी, विक्रम सिंह रावत और कैप्टन राजीव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोगों के शव बुरी तरह से जल गए।
हेलिकॉप्टर हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।
हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वालों के नाम
- कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान – 39 वर्ष पायलट, निवासी जयपुर
- विक्रम रावत – बीकेटीसी प्रतिनिधि, निवासी रासी, ऊखीमठ
- विनोद देवी – 66 वर्ष, निवासी उत्तरप्रदेश
- तृष्टि सिंह – 19 वर्ष, निवासी उत्तरप्रदेश
- राजकुमार सुरेश जायसवाल – 41 वर्ष, निवासी गुजरात
- श्रद्धा राजकुमार जायसवाल – निवासी महाराष्ट्र
- काशी – 23 महीने की बालिका, निवासी महाराष्ट्र
केदारनाथ यात्रा रूट पर 7 जून को भी हुआ था हेलीकॉप्टर हादसा:
इससे पहले बीते सात जून को केदारघाटी के बडासू हेलिपैड से केदारनाथ के लिए टेकऑफ करते समय हेलिकॉप्टर में तकनीकी खामी आने पर पायटल ने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। इस दौरान पायलट के पीठ में चोट आई। हेलिकॉप्टर में सवार सभी पांच यात्री सुरक्षित थे। सात जून को दोपहर 1.02 बजे क्रिस्टल कंपनी के हेलिकॉप्टर ने पांच यात्रियों के साथ बडासू हेलिपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। हेलिकॉप्टर हेलिपैड से बमुश्किल दो मीटर ऊपर ही उठ पाया था कि कुछ तकनीकी खामी आ गई, जिसे भांपते हुए पायलट ने हेलिपैड से ठीक नीचे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। जिससे हेलिकॉप्टर की टेल क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर खड़ी कार पर जा गिरी। साथ ही हेलिकॉप्टर के पंखों के चपेट में आने से दुकान का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग से उस समय हाईवे पर कोई वाहन और राहगीर नहीं गुजर रहा था।
उत्तरकाशी में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में पायलट समेत छह यात्रियों की हो गयी थी मौत
उससे पहले बीती आठ मई की सुबह उत्तरकाशी जिले में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट समेत छह लोगों के मौत हो गई थी। जबकि एक घायल को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था। हेलिकॉप्टर एयरोट्रांस कंपनी का था, जिसने आठ मई की सुबह सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी।
2022 में इसी कंपनी का हेलिकॉप्टर हुआ था क्रैश
अक्टूबर 2022 में भी केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश होने की घटना में पायलट समेत छह लोगों की मौत हुई थी। हादसे की वजह खराब मौसम और कोहरा बताया गया था। वह हेलिकॉप्टर आर्यन कंपनी का था। हेलिकॉप्टर श्रद्धालुओं को केदारनाथ से वापस ला रहा था।