देहरादून: त्यौहारों और शादियों के इस उल्लास भरे मौसम में पहाड़ की लोक संस्कृति और परंपराओं को जीवंत करती प्रसिद्ध लोक गायिका हेमा नेगी करासी का नया वीडियो गीत “जब जली बरात” यूट्यूब पर लॉन्च हुआ है। यह गीत अपने बोल, संगीत और फिल्मांकन के जरिए उत्तराखंड की पारंपरिक बारात संस्कृति की झलक बखूबी पेश करता है।
गीत की खासियत
“जब जली बरात” में पहाड़ी बारात का मनमोहक चित्रण किया गया है। देहरादून के समीप स्थित दीनदयाली होमस्टे में फिल्माए गए इस गीत में बारात के स्वागत के समय बारातियों और घरातियों के बीच की मजेदार नोकझोंक और पारंपरिक गालियों के माध्यम से पुरानी लोक परंपरा को बड़े ही आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
गीत के बोल, फिल्मांकन और अभिनय दर्शकों को अपनी ओर खींचते हैं और उन्हें ऐसा अहसास कराते हैं मानो वे स्वयं किसी बारात का हिस्सा हों।
निर्माण टीम और कलाकारों की जानकारी
इस गीत की निर्मात्री स्वयं हेमा नेगी करासी हैं, जिन्होंने सुमन सिंह रौथान के साथ मिलकर गीत को लिखा और संगीतबद्ध किया है। गीत को दोनों कलाकारों ने अपनी आवाज भी दी है।
संगीत निर्देशन अश्वजीत सिंह का है (स्टूडियो 1:11, गुञ्जन डंगवाल)।
गीत में निशांत उप्रेती और दीक्षा बडोनी के सशक्त अभिनय ने इसे और भी जीवंत बना दिया है। वहीं करणा डांस ग्रुप के युवा कलाकारों — सुमित, मैडी, रोहित, लक्ष्य, सुरज रावत, अमित रावत, सुशील, अंजु नेगी, प्रकृति, मेघा, ईशा, शुद्धिका और कशिश ने अपने दमदार नृत्य से रंग भर दिए हैं।
गीत की मुख्य टीम
- Lyrics/Composition: हेमा नेगी करासी, सुमन सिंह रौथान
- Singer: हेमा नेगी करासी, सुमन सिंह रौथान
- Music: अश्वजीत सिंह (Studio 1:11, गुञ्जन डंगवाल)
- Producer: हेमा नेगी करासी
- Director: सोहन चौहान
- Supporting Cast: लाछी पुरोहित, पारू राणा, सोनिया
- Music Label: HNK FILM’S
- Special Thanks: महिपाल सिंह रावत, डॉ. महावीर सिंह, अशोक भट्ट, कुलभूषण नैथानी, डॉ. मंजीत सिंह रावत, पुरन सिंह नेगी।
- Shoot Location: दीनदयाली होमस्टे, देहरादून।