Nainital-High-Court

नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के 1431 सहायक अध्यापक (एलटी) के पदों पर एक बार फिर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है। बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक LT हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, कला, व्यायाम, गृहविज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली विषय के कुल 1431 पदों के लिए बीते 8 अगस्त 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके तहत 9 मार्च से लेकर और 23 मार्च 2022 के बीच चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन भी होना था। लेकिन इसीबीच नैनीताल हाईकोर्ट ने आयोग की इस भर्ती प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है। uttarakhand assistant teacher recruitment

आयोग के द्वारा जानकारी दी गई है कि 9 मार्च से लेकर 23 मार्च के बीच जिन चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन होना था उस पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है।