mahila-divas

कल्जीखाल : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को विकासखंड कल्जीखाल के ब्लॉक सभागार में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए. जिसमे मुख्य रूप से एकीकृत आजीविका स्वास्थ्य सहकारिता मिशन के तहत स्वयं सहायता महिलाओं समूहों द्वारा शुद्ध पहाड़ी व्यंजनों की प्रतियोगिता, पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित पशुधन मेला शामिल रहे. इसके अलावा अवसर पर ब्लॉक की महिला समूहों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए.

कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख बीना राणा द्वारा किया गया. इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बीना राणा द्वारा ब्लॉक की महिलाओं को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया.mahila-divas

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्वयं सहायता महिलाओं समूहों द्वारा आयोजित शुद्ध पहाड़ी व्यंजनों की प्रतियोगिता रही. जिसमे कंडाली की सब्जी, खड़ीक के पत्तों की सब्जी, बेडू के फूलों की सब्जी, मेलू के फूलों की सब्जी, सहतूत के पत्ते की सब्जी, गींठी की सब्जी, करेले के सुक्से, तिमले की भरी रोटी, झंगोरे की खीर, भांग की चटनी सहित तमाम पहाड़ी व्यंजनों को निर्णायक मण्डल के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार ज्योति आजीविका स्वास्थ्य सहकारिता को दिया गया. जबकि द्वितीय पुरस्कार बुरांस आजीविका स्वास्थ्य सहकारिता को दिया गया. इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बीना राणा द्वारा ब्लॉक की महिलाओं को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड: महिला दिवस पर महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए ब्याज-मुक्त ऋण योजना शुरू, आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10 हजार का इनाम