Himachal Pradesh assembly elections

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। प्रदेश की सभी 68 सीटों पर सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक जारी रही। 5 बजे तक 65.50% वोटिंग हो चुकी है। हालांकि यह वोट प्रतिशत का आंकड़ा बढ़ सकता है। मतदान का समय पूरा होने के बाद भी सिरमौर के 12 बूथों पर लंबी कतारे लगी रहीं। किन्नौर के 8 बूथों पर भी मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं।

विधानसभा सीटों की संख्या के लिहाज से प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा जिले में भी 5 बजे के बाद 50 बूथ ऐसे रहे जहां मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने वोट डाले। शाम 5 बजे तक 65.92 फीसदी मतदान हुआ है।

बता दें, कि शिमला में 65.15%, कांगड़ा में 63.95%, सोलन में 68.48%, चंबा में 63.09%, हमीरपुर में 64.74%, सिरमौर में 72.67%. कुल्लू में 64.59%, लाहौल स्पीति में 67.50%, ऊना में 67.67%, किन्नौर में 62.00%, मंडी में 65.59% और बिलासपुर में 65.72% वोटिंग हुई है। वहीं विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में मतदाताओं ने इतिहास रच दिया है। टशीगंग में सौ फीसदी मतदान हुआ है। यहां कुल 52 मतदाता हैं। सभी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।