छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी को अपना फैन बनाने वाली उत्तराखंड मूल की बेहतरीन अदाकारा हिमानी शिवपुरी को दादा साहेब फॉल्के आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान पिछले दिनों मुबंई के बांद्रा स्थित रंग शारदा प्रेक्षागृह में दिया गया। हिमानी का जन्म 24 अक्टूबर 1960 देहरादून में हुआ था। उनके पिता का नाम हरी दत्त भट्ट था। हिमानी का पूरा बचपन देहरादून में ही बीता, उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई देहरादून से की।
वह अपने स्कूल के हर नाटक और डांस कॉप्मटीशन में भाग लिया करती थी। अभियन के प्रति विशेष लगाव के चलते उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में दाखिला लिया और अपनी राह बनाना शुरू कर दिया। उन्हें पहला मौका पंकज पराशर की फिल्म “अब आएगा मजा” में मिला। हालांकि इस फिल्म से उन्हें कामयाबी नहीं मिली और फिर 1999 में उनकी जिंदगी में वह दिन आया जब उन्हें सूरज बडजात्या की सुपर डुपर हिट फिल्म “हम आपके हैं कौन” में काम करने का मौका मिला।
उनके पति का नाम ज्ञान शिवपुरी था। लेकिन पति का साथ हिमानी को ज्यादा दिन नहीं मिला और लंबी बीमारी के बाद 1995 में उनके पति की मौत हो गई।
फिल्म और टीवी अभिनय जगत की दुनिया में पिछले 35 सालों से सक्रिय हिमानी शिवपुरी इन दिनों एंड टीवी के चर्चित धारावहिक ‘हप्पू की उल्टन पल्टन’ में नौ शरारती बच्चों की जिद्दी कटोरी दादी अम्मा के रूप में दिखाई दे रही हैं।
आपको बतादें कि दादा साहेब फॉल्के आइकन पुरस्कार, मूल दादा साहेब फॉल्के पुरस्कार से अलग है. इस बार का दादा साहेब फॉल्के पुरस्कार महानायक अमिताभ बच्चन को दिया जा रहा है। ये सम्मान दादा साहिब फॉल्के के परिजनों की अनुमति के बाद उनके नाम से ही दिया जाता है।
हिमानी शिवपुरी की कुछ फिल्में
- हम आपके हैं कौन
- दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
- कुछ कुछ होता है,
- हम साथ साथ हैं
- चोरी चोरी चुपके चुपके
- मैं प्रेम की दीवानी हूं
- हां मेने भी प्यार किया है
- किस्मत कनेक्शन
- आ अब लौट चलें
- उमराव जान
- अब आएगा मजा
- मेहँदी
- कुछ न कहो
- कोई मेरे दिल में है
- कोयला