Srinagar Garhwal News: श्रीनगर में हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने आज श्रीनगर शहर में विशाल चेतना चेतावनी रैली निकाली। रैली में श्रीनगर क्षेत्र के सैकड़ो लोगों रैली में प्रतिभाग किया। बुधवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा जिला उपाध्यक्ष लखपत सिंह भंडारी के नेतृत्व में चेतना चेतावनी रैली सर्राफा धर्मशाला से वीर चंद्र सिंह गढ़वाल मार्ग होते हुए स्थानीय गोला पार्क में सम्पन्न हुई। रैली में श्रीकोट, फरासू, जनासू, कलियासौंड, धारी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चकवाली, पराग, डांग, कीर्तिनगर आदि क्षेत्रों के सैकड़ों लोग पहुंचे।
रैली को संबोधित करते हुए लखपत सिंह भंडारी ने कहा कि श्रीनगर में लगातार विशेष समुदाय के कुछ युवक फर्जी नाम से आईडी बना रहे हैं। इस फर्जी नाम के सहारे वे गलत काम कर रहे हैं। इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। कहा कि एक साजिश के तहत हिन्दुओं को आपस में लडवाने के लिए जाति जनगणना का नया शगूफा छोडा जा रहा है, ताकि आपस में बंट जाय। उन्होंने लोगों से कहा कि हमें जात पात को छोड एक हो जाना चाहिए, ताकि हमें आपस में कोई तोड न सके। वहीं उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड में अचानक एक समुदाय विशेष के लोगो की संख्या बडी तेजी से बढ रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को दूसरा कश्मीर नहीं बनने दिया जायेगा। कहा कि समुदाय विशेष के लोग हिन्दू लड़कियों को निशान बना रहे हैं। इस तरह की घटनाएं अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कभी अमित रावत बनकर युवतियों को परेशान किया जा रहा है तो कही बूटिक से महिलाओं के मोबाईल नम्बर वायरल किए जा रहे हैं।
भाजपा नेता लखपत सिंह भंडारी ने कहा कि हिन्दुविरोधी लोगो को चेतवानी देने व हिंदुओं को जगाने के लिए यह रैली आयोजित की जा रही है। नवरात्रों का समय आ गया है और विशेष समुदाय के लोगो ने फलों के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी है। इन लोगो को सबक सिखाने के लिए इनकी दुकानों के सामान का बहिष्कार करे। साथ ही व्यापार सभा से भी शुक्रवार की बजाय मंगलवार को श्रीनगर बाजार बंद रखने की अपील की है।