पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल पट्टी के मनियारस्यूं पट्टी के धारी गांव की ऐतिहासिकक रामलीला का मंचन आज यानी रविवार 10 नवंबर से शुरू हो गया। सात दिनों तक दिन में होने वाली रामलीला मंचन के प्रथम दिवस पर आज श्रवण लीला, रावण तपस्या, कैलाश पर्वत, राम जन्म तक मंचन हुआ। रामलीला मण्डली धारी के अध्यक्ष दलवीर सिंह रावत ने बताया कि उनकी गांव की रामलीला 90वें वर्ष में प्रवेश कर रही है।

9 दशकों में मात्र एक बार उत्तराखंड राज्य निर्माण में शहादत देने वाले राज्य आंदोलनकारीयों के बलिदान दिवस के रूप में उनकी स्मृति में शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रामलीला मंचन नहीं किया गया। राज्य बनने के बाद विगत दो दशक से रामलीला मंचन दिन में होती है। जैसे जैसे सूचना एवं प्रौद्योगिकी युग आया रामलीला मंचन में सुविधाओं के नए नए आयाम जुड़ते गए। रामलीला मंचन के लिए दर्शकों के लिए दर्शक दीर्घा आधुनिक सुविधा जनक ऑडिटोरियम बना हुआ है। जो कि डिजिटल साउंड सिस्टम के साथ ही डिजिटल कैमरा से लैस है। साथ ही रामलीला मंचन में एक साथ तीन-तीन दृश्य से दिखाए जा सकते है।

इस अवसर पर रामलीला मण्डली के सचिव सोहन सिंह रावत, मोहन सिंह रावत, जयदीप रावत, ग्राम प्रधान धारी मदन सिंह रावत, धर्म सिंह रावत, जसवीर रावत आदि सहित समस्त रामलीला मण्डली धारी कार्यकारणी एवं दर्शक के रूप में धारी एवं आसपास के ग्रामवासी मौजूद रहे। मंच संचालन प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड द्वारा किया गया।

जगमोहन डांगी