diet pauri online education

श्रीनगर गढ़वाल : वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते विगत मार्च माह से सभी स्कूल बंद चल रहे हैं। जिसके चलते विद्यार्थियों को सीखने सिखाने की प्रक्रिया में एक व्यवधान उत्पन्न हो गया है। इस समस्या से निपटने के लिए महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड, मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) कुंवर सिंह रावत तथा डायट पौड़ी प्राचार्य महावीर सिंह कलेठा के निर्देशन में सभी विषयों का ऑनलाइन शिक्षण, शिक्षकों द्वारा कराया जा रहा है। डायट पौड़ी के द्वारा गणित विषय को जनपद में आदर्श विषय के रूप में चयनित किया गया है। अतः मैथमेटिक्स रिसोर्स ग्रुप द्वारा जिला स्तर पर विगत जुलाई माह से ऑनलाइन पठन-पाठन में एकरूपता लाने के लिए कार्य योजना का निर्माण किया गया। संस्थान के गणित प्रवक्ता डॉ. नारायण प्रसाद उनियाल द्वारा पाठ्यचर्या समिति एवं प्रश्न पत्र निर्माण समिति का गठन किया गया। जिसके माध्यम से कक्षा 1 से 12वीं तक सभी विकासखंडों में निर्धारित पाठ्यचर्या (Curriculum) के अनुरूप शिक्षण कार्य किया गया। इसीक्रम में शिक्षण कार्य का आकलन करने हेतु जिला स्तर पर पहली बार समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों व शिक्षा अधिकारियों के सहयोग से ऑनलाइन मासिक परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा का आयोजन डायट के निर्देशन में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगा भोगपुर के गणित शिक्षक डॉ. अतुल बमराड़ा के सहयोग से ऑनलाइन संचालित करवाया गया। जिसमें प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार 30,389 विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि टेस्ट लेने से एक  दिन पूर्व बच्चों की प्रैक्टिस हेतु बनाए गए डेमो टेस्ट में भी 2000 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया था। जिसके लिए एक यूट्यूब लिंक के द्वारा बच्चों को टेस्ट में भाग लेने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया था। इस टेस्ट में छात्र/छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों से भी ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही चुनौतियों संबंधी राय भी ली गई। जिससे भविष्य में डिजिटल पढ़ाई को अधिक कारगर बनाया जा सके। डायट प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह कलेठा एवं प्रवक्ता डॉ. नारायण प्रसाद उनियाल ने अवगत कराया कि यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी। साथ ही जो बच्चे ऑनलाइन शिक्षण नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए कार्यपत्रक के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है।

इस उपलब्धि के लिए निदेशक श्रीमती सीमा जौनसारी का समय-समय पर मार्ग निर्देशन के साथ एपीएफ पौड़ी की टीम एवं समस्त गणित समन्वयक, सहसमन्वयक शिक्षकों तथा खंड एवं जनपद स्तर अधिकारियों का धन्यवाद अर्पित किया गया।

डायट पौड़ी द्वारा ऑनलाइन मासिक परीक्षा के बेहतरीन संचालन के लिए गणित प्रवक्ता महेन्द्र सिंह नेगी सहित जिले के गणित शिक्षकों ने डायट प्राचार्य डॉ. महावीर कलेठा एवम गणित प्रवक्ता डॉ. नारायण प्रसाद उनियाल को हार्दिक बधाई दी है।