श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखण्ड के हेमवती नन्दन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय का एमबीबीएस अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से 55 छात्र-छात्राएं एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के 88 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्र यशनील रौतेला ने पूरे विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर कॉलेज के साथ ही क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है।
इसके साथ ही अब सभी छात्र-छात्राएं प्रशिक्षु डॉक्टर के रूप में राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनार में सेवाएं देंगे। श्रीनगर क्षेत्र के लिए भी गौरव की बात है कि एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा पास कर डिग्री हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं में अनिरुद्ध नेगी डांग, श्रेया गैरोला श्रीकोट एवं कामिनी सकलानी एजेंसी मोहल्ला भी प्रशिक्षु डॉक्टर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। देवभूमिसंवाद।कॉम की ओर से समस्त छात्र-छात्राओं, उनके परिजनों, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य प्रो. चंद्रमोहन सिंह रावत एवं शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें: