Sundarlal Babulkar Shastri

श्रीनगर गढ़वाल : प्रसिद्ध समाजसेवी एवं 27 वर्षों तक कोट ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख रहे स्व. सुंदरलाल बाबुलकर की पुण्यतिथि पर हिलांस व देवप्रयाग प्रकाश पुंज सामाजिक संस्था द्वारा श्रीनगर गढ़वाल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह की शुरुआत स्व. बाबुलकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली एवं श्रद्धांजलि देकर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विष्णु दत्त कुकरेती ने की। विशिष्ट अथिति के रूप में गंगा आरती, श्रीनगर के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ नैथानी,  प्रसिद्ध समाज सेवी अनिल स्वामी,  प्रसिद्ध आंदोलनकारी मदन मोहन नौटियाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्व. सुंदरलाल बाबुलकर के पुत्र पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रभाकर बाबुलकर ने किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विष्णु दत्त कुकरेती ने कहा कि स्व. बाबुलकर एक सच्चे समाज सेवी थे, उन्होने अपने जीवन काल में राजनीति को भी एक सेवा भाव के रूप में ही लिया, जो हम सब के लिए एक बडा उदाहरण है। यही कारण है कि वे लगातार 27 साल तक कोट ब्लॉक के प्रमुख रहे। इस अवसर पर विषिश्ट अतिथि गंगा आरती समिति अध्यक्ष पीबी नैथानी, सुभाष चंद्र भट्ट, ‘आखर’ के अध्यक्ष संदीप रावत,  स्व. अनिल काला की पत्नी एवं शिक्षिका श्रीमती अनीता काला आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

सम्मान समारोह के दौरान समाज सेवी अनिल स्वामी व मदल मोहन नौटियाल तथा 2020 में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र सिद्धांत कोटियाल व अभिसार काला को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में मुकेश काला,  स्व. बाबुलकर के पुत्र सुधाकर बाबुलकर एवं आदित्य नारायण बाबुलकर, मदन लाल डंगवाल, डॉ. सुभाष पांडेय, शगुन टैण्ट हॉउस व शगुन रेस्टोरेंट के प्रमोद उनियाल, राकेश पालीवाल, जय बल्लभ ध्यानी, बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर यमुना प्रसाद डोभाल आदि भी उपस्थित रहे।