employees serving during the Corona crisis

सतपुली : सांसद प्रतिनिधि कैप्टन गंगा सिंह रावत, सांसद प्रतिनिधि मनोहर खंतवाल, नरेश सुंद्रियाल,यशवंत सिंह रावत, राकेश राणा, जगदंबा डंगवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, जिला सहकारी बैंक, पोस्ट ऑफिस, सिंडिकेट बैंक सहित पार्टीसैन, नौगांवखाल, चौट्टाखाल सहित अनेक स्थानों पर कोरोनावायरस में योगदान करने वालों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान सतराज सिंह नेगी (मंडल अध्यक्ष ऐकेश्वर) देबेन्द्र भट्ट (पूर्व मंडल अध्यक्ष) नीरज पांथरी (प्रमुख ऐकेश्वर) आदि मौजूद थे।

जगमोहन डांगी