नई दिल्ली : अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज यानी 8 मार्च 2021 को नई दिल्ली के पंच्कुईयां रोड़ स्थित गढवाल भवन मे प्रवासी उत्तराखंडी महिलाओं की सामाजिक संस्था “कल्याणी सामाजिक संगठन” द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे सामाजिक कार्यों मे उत्कृष्ट योगदान देने वाली उत्तराखंड की बेटियो के सम्मान में कल्याणी सम्मान समरोह 2021 आयोजित किया गया। इस मौके पर संस्था द्वारा पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों से लेकर प्रदेश की राजधानी देहरादून तक की उन 10 महिलाओं को “कल्याणी सम्मान 2021” से सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में समाज के लिए उत्कृष्ठ योगदान देकर उत्तराखंड को गौरवान्वित करने का काम किया है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि पार्षद माया बिष्ट, लोक कलाकार सुशीला रावत, समाजसेवी प्रभाकिरण, लोकगायिका उषा भट्ट पांडे, लोकगायिका अनुराधा निराला, लोकगायिका कौशल पांडे, कल्याणी सामाजिक संस्था की अध्यक्षा बबिता नेगी व समस्त कार्यकारणी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया।
कल्याणी सम्मान समरोह को देखने के लिए आज सैकड़ों की संख्या में प्रवासी उत्तराखंडी महिलाएं व सामाजिक सरोकारों से जुड़े पुरुष दिल्ली के गढ़वाल भवन में एकत्रित हुए। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा बबिता नेगी ने समारोह में उपस्थित सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी महिलाएं आज किसी क्षेत्र से अछूती न रहकर हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक क्षेत्रो मे कार्य करने वाली सभी महिलाएं आज सम्मान की पात्र हैं।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दर्शकों से खचाखच भरे सभागार में आज सम्मानित होने वाली पहाड़ की महिलाओं का विवरण निम्नलिखित है।
- हेमलता कबडवाल, ग्राम-सतौली, पोस्ट-प्यूड़ा, ज़िला नैनीताल
- लक्ष्मी नैथानी, ग्राम- चैधार, जिला- पौड़ी गढ़वाल
- देवकी भंडारी, ग्राम- धरिगांव, पोस्ट- सिंघोरी, जिला पौड़ी गढ़वाल
- कुसुम जोशी, ग्राम- भ्युता, भरदार, जिला रूदप्रयाग
- कुसुम लता गड़िया, ग्राम- जोलाकोट, पोस्ट- बुड़जोला, ब्लाक-थराली, जिला चमोली
- पूजा, ग्राम अमेल, पोस्ट- बेतलघाट, जिला नैनीताल
- संतोषी मडवाल, ग्राम- पिंजोली, ब्लॉक नैनीडांडा, जिला पौड़ी गढ़वाल
- पूजा तोमर, ग्राम लम्बगांव, ब्लॉक प्रताप नगर, जिला टिहरी गढ़वाल
- कल्पना बिष्ट, गांव डोभरी, ब्लॉक विकास नगर, जिला देहरादून
- कविता सक्सेना, मानपुर उत्तर हल्द्वानी।
इस अवसर पर रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जहाँ बालिकाओं ने महिलाओँ के उत्कृष्ट कार्यो के ऊपर बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुति पेश करते हुए समा बांध दिया। इस मौके पर लोक गायिका अनुराधा निराला, उषा भट्ट पांडे व कौशल पांडे ने खूबसूरत लोकगीत सुनाकर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर कल्याणी संस्था की अध्यक्षा बबीता नेगी द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अवसर पर डीपीएमआई के अध्यक्ष व मयूरविहार दिल्ली भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. विनोद बछेती, समाजसेवी पीएन शर्मा, दिगंबर नेगी, प्रताप घुघतयाल, कुलदीप भंडारी, लक्ष्मण रावत, मुरलीधर ढोंडियाल, गणेश नेगी, नंद जुयाल, निम्मी बड़ाकोटी, प्रभा किरण, अनिल पन्त, द्वारका चमोली, संजय चौहान, प्रताप थलवाल, संजय चौहान, सुरेन्द्र शर्मा, आशीष रावत, गणेश वीरान तथा “कल्याणी सामाजिक संगठन” की समस्त कार्यकारिणी सहित सौकड़ों लोग मौजूद रहे। इसके अलावा मीडिया से चारु तिवारी, प्रदीप वेदवाल, हरीश असवाल, देवभूमि संवाद से सत्येन्द्र नेगी तथा पौड़ी गढ़वाल से आये ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी, कृष्णा जीपीएस रावत सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।