samford-school

श्रीनगर गढ़वाल: कोरोना कोविड-19 के संक्रमण के चलते आज समस्त विश्व आहत है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। जिसके चलते देश के सभी शिक्षण संस्थानों सहित सभी संस्थान बंद हैं। लॉकडाउन कब तक चलेगा इसके बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा जा सकता है। ऐसी स्थिति में माता पिता की भूमिका एक शिक्षक के रूप में कैसे फलीभूत हो, इसके लिए शैमफोर्ड स्कूल, बेलकंडी ने ऑन लाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं। जिसके माध्यम से स्कूल को घर तक पहुंचा दिया है। छात्र छात्राएं अपने पठन-पाठन को नियमित रूप से घर पर जारी रख सकें, इसके लिए शैमफ़ोर्ड स्कूल प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य श्रीमती शशि नेगी के प्रयासों से यह कार्य संभव हो पाया है। स्टूडेंट्स को दिनभर व्यस्त रखने के लिए रोचक कार्ययोजना तैयार की गई है। सोमवार से यह कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है जिससे स्टूडेंट्स प्रि रिकॉर्डेड विडियो, आडियो, एक्टिविटी, ऑनलाइन लिंक, राइम, डांस, स्टोरी एवं वर्क शीट आदि के द्वारा अपने पठन-पाठन को नियमित रूप से घर पर जारी रख सकते हैं। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि इस अभिनव पहल पर अभिभावकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है।