rishabh-pant-accident-cctv-video

Rishabh Pant Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह रूड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में एक्सीडेंट हो गया। फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर परन्तु स्थिर बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे। इसीबीच रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी मर्सीडीज कार अचानक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। इसके बाद कार में आग लग गई और पलट गई। हादसे के वक्त पंत कार में अकेले थे। हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ।

उत्तराखंड के डीजी अशोक कुमार ने बताया कि पंत को गाड़ी चलाते वक्त झपकी आ गई थी। इसके बाद वह कार पर से नियंत्रण खो बैठे थे। हादसे के वक्त पंत कार में अकेले थे। पंत को सिर, पीठ और पैर में चोटें आई हैं। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि गाड़ी तेज स्पीड से पहले डिवाइडर के किनारे लगी और इसके बाद लोहे की मजबूत बैरिकेडिंग से टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी रॉन्ग साइड में जा पहुंची। गाड़ी सड़क पर घसीटते हुए करीब 200 मीटर की दूरी पर जाकर थमी। इसके बाद उसमें आग लग गई। आग लगने से पहले पंत खुद गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकल गए थे। गनीमत रही कि उनकी जान बच गई और सूझबूझ दिखाते हुए वह बाहर निकल गए। यदि पंत को कार से बाहर निकलने में जरा सी भी देर हो जाती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। क्योंकि घटना के बाद कार में भीषण आग भी लग गई थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 को बुलाकर पंत को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया। उन्हें तुरंत ही एम्बुलेंस से देहरादून ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक, कार रेलिंग से टकराने के बाद करीब 5 फीट उछल गई।

हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो के ड्राइवर सुशील मान ने बताया, एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत कार से आधे बाहर लटके थे, उन्हें निकाला और थोड़ी देर में कार में आग लग गई। क्रिकेटर ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उनको सबसे पहले देखने और बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो के ड्राइवर सुशील मान ने सबसे पहले पुलिस को जानकारी दी थी। सुशील मान ने ऋषभ पंत को कार से निकालकर एंबुलेस में बिठाया था। उस वक्त सुशील बस लेकर हरिद्वार से दिल्ली आ रहे थे। उनके सामने ही यह हादसा हुआ था।

बीसीसीआई की अधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उसकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और पीठ पर घिसने की चोट आई है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और अब उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। BCCI ऋषभ के परिवार के साथ लगातार संपर्क में है जबकि मेडिकल टीम वर्तमान में ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के निकट संपर्क में है।

यह भी पढ़ें:  हादसे के बाद ऋषभ पंत को बचाने वाले बस ड्राइवर ने सुनाई आंखोंदेखी दास्तान

इस बीच सोशल मीडिया पर क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस CCTV वीडियो में आप देख सकते है क्रिकेटर की कार डिवाइडर से टकरा गई। बता दें कि शुक्रवार को उत्तराखंड के रुड़की में क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया। खबरों के मुताबिक इस दौरान पंत के सिर, पीठ और पैरों में चोटें आई हैं।

वहीँ हिरद्वार ग्रामीण SP, स्वपन किशोर ने बताया कि एक CCTV वीडियो की बात सामने आ रही है। हमें सूचना मिली है कि ये उपरोक्त घटना का ही CCTV है। अभी इस संबंध में और जानकारी एकत्रित की जा रही है। सभी संभावित पहलुओं से घटना के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है।

देखें वीडियो :