देहरादून : मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पर्यटन विभाग की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में बताया गया कि इस वर्ष अभी तक 27.35 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक जनपद में जो नये थीमबेस्ड डेस्टिनेशन का विकास किया जाना है, इसके लिये सुनियोजित योजना बनाई जाय। 13 डिस्ट्रिक 13 डेस्टिनेशन के तहत नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन का मास्टर प्लान जल्द बनाया जाय। प्रथम चरण में इसके लिए 50-50 लाख रुपये जारी किए गए हैं।