देहरादून: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की छोटी बेटी विदुषी ‘निशंक’ ने एमिटी विश्वविद्यालय से विधि (लॉ) की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है।
डॉ. निशंक ने अपने ट्वीटर पर इस जानकारी को साझा किया। निशंक ने अपने ट्विट में लिखा कि “हर्ष और गौरव से आपके साथ साझा करना चाहता हूँ कि मेरी छोटी बेटी विदुषी निशंक ने एमिटी विश्वविद्यालय की विधि (लॉ) की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है।”
हर्ष और गौरव से आपके साथ साँझा करना चाहता हूँ कि मेरी छोटी बेटी विदुषी निशंक ने एमिटी विश्वविद्यालय की विधि (लॉ) की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है । pic.twitter.com/k4jtLMIeaf
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) November 26, 2019
उन्होंने कुछ अन्य ट्वीट में यह भी लिखा- “बेटी विदुषी! तुम हमेशा से ही बहुत प्रतिभाशाली रही हो, तुम अपने क्षेत्र विशेष में प्रखरता, सेवा भाव, समर्पण से सफलता के नए आयाम तक पहुंचो। मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं सदैव तुम्हारे साथ है।“
पिता के रूप मैं तब भी अत्यंत गौरवान्वित हुआ जब बेटी श्रेयसी निशंक ने भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया था |
मेरी तीनों बेटियां सच में मेरा अभिमान हैं, स्वाभिमान है… मेरा गौरव हैं।
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) November 26, 2019
उन्होंने एक ट्वीट में अपनी बेटी श्रेयसी का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा- “पिता के रूप में मैं तब भी अत्यंत गौरवान्वित हुआ जब बेटी श्रेयसी निशंक ने भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया था। मेरी तीनों बेटियां सच में मेरा अभिमान हैं, स्वाभिमान है… मेरा गौरव हैं।“
यह भी पढ़ें:
राजकीय महाविद्यालय पौखाल (टिहरी गढ़वाल) में संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम