rishikesh-police

ऋषिकेश : देवभूमि उत्तराखंड की ऋषिकेश पुलिस के जवानों ने एक बार फिर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। ऋषिकेश पुलिस द्वारा बीते गुरुवार को यूपी रोडवेज में छूटे कीमती सामान के बैग को सम्बंधित यात्री तक पहुंचाया. बतादें कि बीते 19 दिसम्बर को देहरादून मोथरावाला निवासी महिला संगीता कोठारी पत्नी रमन कोठारी ने ऋषिकेश बस अड्डा पुलिस चौकी में  शिकायत दर्ज कराई गई थी कि वह उत्तर प्रदेश के खतौली डिपो की बस से ऋषिकेश बस अड्डा आए थे, उस बस में उनका बैग छूट गया है, जिसमें उनका लैपटॉप, चार्जर, मोबाइल, पैसे व अन्य आवश्यक सामान रखा हुआ है।

चौकी में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल रोडवेज बस अड्डे के कार्यालय से उक्त बस के विषय में जानकारी हासिल की गई. तब तक वह बस ऋषिकेश से खतौली के लिए वापस निकल चुकी थी। जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त बस का पीछा किया गया और हरिद्वार से कुछ आगे उस बस को रुकवाकर संबंधित यात्री का बैग सकुशल बरामद किया। इसके पश्चात बस अड्डे पर नियुक्त कर्मचारी गणों के द्वारा पीड़िता संगीता कोठारी को उक्त बैग के वापस मिलने की सूचना दी गई। जिसके बाद कल 20 दिसंबर 2019  को श्रीमती संगीता कोठारी को ऋषिकेश बस अड्डा चौकी बुलाकर उक्त बैग मय सामान के उनके सुपुर्द किया गया। अपने सामान को सकुशल पाकर महिला के ऋषिकेश पुलिस की इस कार्य के लिए सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।

आपको बतादें कि इससे पहले भी मार्च 2019 में जनपद चमोली निवासी कुंवर पाल चमोली का मेरठ जाते हुए ऋषिकेश में 60 हजार रुपयों से भरा बैग गुम हो गया था। कुंवर पाल चमोली  ने आईएसबीटी चौकी ऋषिकेश में अपने खोये बैग जिसमें 60 हजार रुपये थे की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद आईएसबीटी चौकी ऋषिकेश पर तैनात कांस्टेबल नरेन्द्र रावत और शंकर बिजल्वाण ने 60 हजार रुपयों से भरे उक्त बैग को ढूंढ़कर सकुशल कुंवर पाल सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर पेश की ईमानदारी की मिसाल