पौड़ी: आज देश के लिए ऐतिहासिक और गौरवान्वित होने वाला दिन है. आज भगवान श्रीराम जी की जन्मभूमि अयोध्या नगरी में नवनिर्मित राम मंदिरमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान से संपन्न हो गयी है. इसके साथ ही पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल है. भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्तराखंड के मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मंदिरों में भक्तिमय मौहौल देखा गया. महिलाएं सुबह से पारंपरिक वेशभूषा एवं आभूषणों से सजधज कर मंदिरों में पूजा अर्चना, भजन कीर्तन के लिए पहुँच गयी थी.  इस दौरान हर जगह जय सियाराम के नारे गुंजायमान रहे. नगर, बाजारों और ग्रामीण कस्बों में सियाराम के जय जय कार के नारों के साथ राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी की भव्य झांकियां निकाली गई।

विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम बुटली में मां बाल कुंवारी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महिला मंगल दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल ने सभी देशवासियों, प्रदेशवासियों, क्षेत्रवासियों के जीवन में अपार खुशियां, सुख समृद्धि और आरोग्य जीवन की कामना के लिए भगवान श्री राम से र्थना की। उन्होंने कहा कि बुटली गांव के प्रवासियों और रैवासियों द्वारा इस क्षेत्र में समय समय पर सामाजिक सहभागिता से धार्मिक, सामाजिक गतविधियों करते हुए एक मिसाल कयाम की है। जिस कारण हम जैसे जनप्रतिनिधियों को भी धार्मिक कार्यों में प्रतिभाग करने का असवर मिलता है।

इस मौके पर सभी ने मिलकर भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भजन कीर्तन कर कार्यक्रम को भव्यता पूर्ण से मनाया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधान प्रेम सिंह नेगी, ग्राम प्रधान बुटली उर्मिला देवी आदि समेत समस्त बुटली महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल तथा ग्रामवासियों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मानंद कुकरेती ने की।

वहीं साकनी बड़ी में श्रीराम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल ने प्रतिभाग किया। जहां पर लोक गायक सुरजीत पंवार, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष रघुनाथ सिंह रावत, रामलीला समिति के अध्यक्ष जसवंत सिंह रावत के नेतृत्व में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

वही घंडियाल बाजार में मां आदिशक्ति राजराजेश्वरी मंदिर में युवा संगठन समिति अध्यक्ष अजय मोहन नेगी एवं महिला मंगल दल घण्डियाल अध्यक्ष गायत्री देवी पटवाल, ग्राम प्रधान पूजा देवी के नेतृत्व में भगवान राम सीता लक्ष्मण, हनुमान जी सुंदर सुंदर भव्य झांकीयों की साथ शोभा यात्रा निकाली गई। यह भी जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की।

वही कल्जीखल विकास खंड ग्राम गिदरासू में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर गिदरासू रामलीला समिति द्वारा भव्य कीर्तन भजन प्रसाद वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्यातिथि प्रमुख श्रीमती बीना राणा, कल्जीखाल विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल की मौजूदगी रही। इस अवसर पर ज्येष्ठ उप प्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ प्रमुख अर्जन सिंह पटवाल, भाजपा युवा नेता भारत भूषण नेगी आदि की मौजूदगी रही।

कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि संजय  पटवाल ने किया। ग्राम पंचायत थापला में भी पूर्व प्रधान एवं महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती आशा देवी की अध्यक्षता में श्रीराम लक्ष्मण सीता माता हनुमान जी की झांकी एवं मंदिर में कीर्तन भजन आयोजित कार्यक्रम हुआ। ग्राम पंचायत डांगी में महिला मंगल दल की अध्यक्ष श्रीमती नीतू लिंगवाल की अध्यक्ष्ता में प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मां भुवनेश्वरी मंदिर में श्रीराम लक्ष्मण सीता माता हनुमान की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए और कीर्तन भजन कलश यात्रा निकाली कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान भगवान सिंह चौहान ने किया।

वहीँ प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मुंडनेश्वर स्थित खैरालिंग महादेव मंदिर में भी आज भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। इसके अलावा सतपुली मुख्य बाजार में आज शाम को भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। वहीँ पौड़ी मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सिद्धपीठ देवलेवश्वर महादेव मंदिर में एक हजार दीए जलाकर प्रकाशोत्व मनाया गया। मंदिर समिति के जगत किशोर बड़थ्वाल ने बताया कि 5 हजार लड्डुओं का प्रसाद बनाया गया है। यह प्रसाद क्षेत्र के बलोड़ी सहित 34 गांवों में वितरण किया जा रहा है।

जगमोहन डांगी