सतपुली: गुलदार भगाओ, पहाड़ बचाओ की मुहिम से लगातार लोग जुड़ रहे हैं। 11 फरवरी को इसी मुहीम के तहत रिंगवाड़ी, और पाटीसैणण में गुलदार नाटिका का मंचन हुआ जिससे क़ई लोगों ने जुड़कर इस मुहिम को आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
गुलदार नाटिका का मंचन करने वाली टीम के सदस्यों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगों को एक प्रभावी संदेश दिया। नाटिका के मुख्य सदस्य राकेश पोखरियाल, बिडालिया जी, अन्नू पंत, निर्मला सुंदरियाल, वंदना बिष्ट, दीपा रावत, नरेश सुंदरियाल, सुधीर सुंदरियाल, मयंक रावत, राजदीप गुसाईं आदि थे।
वक्ताओं ने लगातार हो रहे गुलदार के आक्रमण पर वन विभाग की अनदेखी को मुठ का जिम्मेदार बताया, साथ ही जनता के बीच मे भी वन विभाग की कोर्ट के द्वारा दिये गए आदेश जिसमे एक्सपर्ट्स की कमेटी बनाने का आदेश था उसे अनदेखा कर अपने यस मैन भरने पर भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
पाटीसैण से सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र कनपुड़िया, लक्षमण सिंह रावत, राजकमल नेगी ने इस मुहिम को आगे बढ़ाया। ज्ञातब्य हो कि यह मुहिम 9 जनवरी को फीलगुड सेंटर से शुरू हुई जिसे क्षेत्रीय लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है।