Uttarakhand News : उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बरसात के मौसम में जंगलों एवं बंजर खेतों में बड़ी मात्रा में मशरूम उग जाती है। जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग बड़े चाव से खाते हैं। परन्तु इस जंगली मशरूम के साथ कभी कभी कोई जहरीली मशरूम भी उग जाती है। जिसकी सब्जी खाना जानलेवा साबित हो जाता है।
जहरीली मशरूम खाने का एक मामला टिहरी जिले से सामने आया है। टिहरी जिले में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से पति-पत्नी की मौत हो गई वहीं, उनकी मां अभी अस्पताल में भर्ती है। जिला अस्पताल बौराड़ी के सीएमएस डॉ. अमित राय ने बताया कि रानीचौरी वानिकी महाविद्यालय में संविदा पर कार्यरत अजबीर सिंह (38), उनकी पत्नी रेखा (28) और माता जी ने जंगली मशरूम की सब्जी खाई थी। सब्जी खाने के बाद रात में अजबीर सहित उनकी पत्नी व माता का स्वास्थ्य बिगड़ गया।
जानकारी के मुताबिक अजबीर की शनिवार रात को घर पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी रेखा को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया था। रेखा की एम्स में रविवार शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, अजबीर की माता दीपा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह अब खतरे से बाहर है।