देहरादून : अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहने वाले उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा है कि जो अभिभावक निजी स्कूलों में अपने बच्चों की फीस नहीं भर पा रहे हैं वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में डाल दें। राजधानी देहरादून में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आज पत्रकारों के सवालों के जबाव में यह बात कही।
शिक्षा मंत्री का कहना था कि सरकार स्कूलों में बेहतर शैक्षिक वातावरण तैयार कर रही है। इसलिए बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं। उल्लेखनीय है कि निजी स्कलों द्वारा लाकडाउन अवधि की फीस वसूलने पर हाईकोर्ट ने सचिव शिक्षा को मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में शिक्षा मंत्री के बयान को विपक्ष मुद्दा बना सकता है। हालांकि पांडेय ने सरकारी स्कूलों में बेहतर पढ़ाई होना बताते हुए बच्चों को वहां डालने की बात कही है