free-hand-sanitizer-by-IIP

देहरादून : कोरोना कोविड-19 वैश्विक महामारी से चल रही जंग में देहरादून स्थित सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) ने कोविड-19 के स्थानीय योद्धाओं को निशुल्क हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध कराने कीएक बड़ी पहल की है। संस्थान के निदेशक डॉ. अंजन रे, निदेशक ने कोविड-19 महामारी के विरुद्ध लड़ने और कोविड– 19 के प्रथम पंक्ति के योद्धाओं को सहयोग करने के लिए सामरिक निर्णय लेते हुए डॉ. उमेश कुमार के नेतृत्व में एक हैंड सैनिटाइजर निर्माता टीम का गठन किया। डॉ. उमेश कुमार, डॉ. टी. सेंथिल कुमार, शिवसिंह रावत तथा संजय मौर्य की टीम द्वारा अब तक 2,000 लीटर हैंड सैनिटाइजर तैयार किया गया है।

free-hand-sanitizer-by-IIP

अब तक संस्थान ने दून अस्पताल में कोविड-19 पृथक्करण वार्ड में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयोग के लिए 400 लीटर हैंड सैनिटाइज़र निःशुल्क प्रदान किया है। इसके अतिरिक्त राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) को 160 लीटर और अधीनस्थ सूचना ब्यूरो को 80 लीटर हैंड सैनिटाइज़र निःशुल्क प्रदान प्रदान किया गया है। स्थानीय पुलिस विभाग के अनुरोध पर भी संस्थान द्वारा 400 लीटर हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया गया है। इसके साथ स्थानीय SBI शाखा को भी उनके अनुरोध अनुसार आवश्यक मात्रा में हैंड सैनिटाइज़र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त संस्थान परिसर में बेहतर सफाई व्यवस्था और सेनिटाइजेशन के लिए प्रयोग करने हेतु 600 लीटर हैंड सैनिटाइज़र संस्थान में वितरित किया गया है। संस्थान में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के हाथों को विषाणु मुक्त करने के लिए आईआईपी के सुरक्षा कर्मियों को 100 लीटर से अधिक हैंड सैनिटाइजर प्रदान किया गया है। आईआईपी- स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक प्रवेश करने वाले व्यक्ति के हाथों को विषाणु मुक्त करने के लिए स्वास्थ्यकेंद्र को भी 40 लीटर हैंड सैनिटाइज़र प्रदान किया गया है।