सतपुली: थाना सतपुली के द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त के साथ करीब 10 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। थाना सतपुली से प्राप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थों की रोकथाम व धरपकड को देखते नियमित चैकिंग हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 19 जून को सतपुली थाना पुलिस द्वारा कोटद्वार रोड पर चैंकिग की जा रही थी. वाहनों के चैंकिग के दौरान पुलिस द्वारा एक बोलेरो वाहन में शराब की तस्करी समेत एक व्यक्ति पकडा गया। उपनिरीक्षक थाना सतपुली लक्ष्मी सकलानी ने बताया कि नगर पंचायत सतपुली स्थित छतरीधार कोटद्वार रोड पर एक अभियुक्त यशपाल सिंह पुत्र देवसिंह रावत निवासी लटिबौ पा. नौंगावखाल, तहसील चौबट्टाखाल को बोलेरो वाहन संख्या यूके. 15 9999 में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद किये गये माल में 1 पेटी हाफ, 2 पेटी क्वाटर, 7 पेटी बीयर सहित कुल 10 पेटी जिसकी 21,000/-रूपये लगभग कीमत आंकी गई है को पकडा गया। अभियुक्त को मु0अ0सं0 09/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अवैध शराब को पकड़ने वाली पुलिस टीम में लक्ष्मी सकलानी उ0नि0, भीष्म शाह, सुनील कुमार, रवि कुमार थे।