Illegal occupation of government land under the administration's nose

कर्णप्रयाग : प्रदेश सरकार पूरी ईमानदारी से काम करने के बड़े बड़े दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। प्रशासन की नाक के नीचे सरकारी भूमि पर हो रहा अवैध कब्जा इसका ताजा उदाहरण है। लोगों का आरोप है कि सरकारी कर्मचारी ही मिली भगत करके कब्जा कर रहे हैं। चमोली जिले के आदिबद्री के अंतर्गत बोली स्थान में आने वाली एक सरकारी भूमि पर दो लोगों ने जबरन कब्जा कर रखा है। दोनों ही शख्स शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। यह भूमि कर्णप्रयाग गैरसैण नेशनल हाइवे के साथ ही लगती है। अवैध कब्जा करने के आरोपी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। बड़ी बात है कि कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी ने न केवल सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा है, बल्कि गांव को जाने वाले रास्ते पर भी अवैध रूप से बाथरूम का निर्माण किया हुआ है। गांव के लोगों एवं सामाजिक कार्यकर्ता माया राम बहुगुणा के मुताबिक इस विषय में वे कई बार लिखित शिकायत भी कर चुके हैं और संबंधित अधिकारियों से भी स्वयं मिल कर इसकी जानकारी दे चुके हैं परन्तु अभी तक कोई करवाई नहीं हुई। प्रशासन द्वारा इस मामले में संज्ञान न लिए जाने से तो यही लग रहा है कि इस मामले से जुड़े अधिकारी के नाक के नीचे सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

रिपोर्ट द्वारिका चमोली