Pauri News: उत्तराखंड में प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती का जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जिला मुख्यालय पौड़ी में शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार कर मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में धरना देकर प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन में राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बलराज गुसाई के नेतृत्व में पौड़ी जनपद के सभी 15 विकासखंडों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। धरना प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित शिक्षकों ने सरकार पर शिक्षकों के हितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि प्रधानाचार्य के पद शत प्रतिशत पदोन्नति से भरे जाएं। मांग पर अमल नहीं होने पर चरणवद्ध आंदोलन किया जाएगा। शिक्षकों ने मुख्य शिक्षाधिकारी के माध्यम से शिक्षामंत्री को भी ज्ञापन भेजा।
शिक्षकों के कार्य बहिष्कार से स्कूलों में पठन-पाठन भी प्रभावित रहा। धरने में जिला अध्यक्ष बलराज गुसाई, जिला मंत्री बिजेंद्र बिष्ट,जनपदीय संरक्षक जयदीप रावत, जिला उपाध्यक्ष मनोज काला, संगठन मंत्री राजेश भट्ट, खिर्सू ब्लॉक अध्यक्ष जयकृत भंडारी, ब्लॉक मंत्री एबल सिंह पुंडीर, पौड़ी ब्लाक अध्यक्ष संग्राम सिंह नेगी, ब्लॉक मंत्री भारत बुटोला, कलजीखाल ब्लॉक अध्यक्ष रतन सिंह, यम्केश्वर ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद चमोली, शिक्षक राकेश कंडारी, राकेश नैथानी, जसपाल गुसाईं, जसपाल चौहान, मुकेश काला, नरेंद्र डिमरी, भगत चौहान, महेंद्र सिंह नेगी, हरेंद्र कुमार, अखिलेश चमोला, प्रदीप चमोली, चंद्रमोहन रावत,धर्मवीर नेगी, कंचन लिंगवाल, महिला उपाध्यक्ष रीना रावत, जयलाल सिंघवान, विक्रम सिंह नेगी, श्रवण रावत, बीपी बेदवाल, शिक्षिका लता तिवारी, वंदना रावत, मीना बिष्ट, शिवानी कठैत, जया बहुगुणा, पुष्पा दानू, शिक्षक आदित्य कांडपाल, प्रवीण बिष्ट, डीके रावत, मनमोहन बिष्ट, देवेंद्र रावत, नीरज पुरोहित, महेश गिरी, राकेश भारती, नरेंद्र नेगी सहित हजारों शिक्षक शिक्षिकाओं ने धरना प्रदर्शन में प्रतिभा किया।
कार्यक्रम का संचालन राजकीय शिक्षक संघ पौड़ी के जिला मंत्री विजेंद्र बिष्ट ने किया।