In the Corona crisis, the social organization is making

अल्मोड़ा : कोरोना (कोविड-19) संकट काल में उत्तराखंड के अल्मोड़ा की सामाजिक संस्था “सार्थक प्रयास” के सदस्यों द्वारा जनपद के चौखुटिया में करीब 135 जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के साथ 5 हजार से अधिक हस्तनिर्मित मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया गया। सार्थक प्रयास संस्था के संयोजक पवन तिवारी ने बताया कि सार्थक प्रयास एक सामाजिक संस्था है, जो पिछले 10 सालों से लगातार समाजहित, शिक्षा के क्षेत्र में, जरूरतमंद बच्चों के साथ व महिलाओं के साथ महिला स्वालंबन पर काम कर रही हैl  सार्थक प्रयास, पुलिस प्रशासन, तहसीलदार, अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर इस मुहिम में लगातार काम कर रहा हैl

In the Corona crisis, the social organization is making "sarthak prayas" to help the needy.

उन्होंने बताया कि कोरोना संकट का यह समय एकजुटता के साथ आगे आकर मदद करने अक हैं सार्थक प्रयास लगातार जरूरतमंद मजदूरों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहा हैl  इसके अलावा हर ब्लाक के गांव में लगातार छिड़काव कर सैनिटाइज किया जा रहा है l  उन्होंने कहा कि जिनके पास सरकारी स्तर से राशन व अन्य जरूरी सामान नही पहुंच पा रहा है उन जरूरमंद लोगों की मदद कर हमारी प्राथमिकता में होनी चाहिएl  कोरोना संकट का यह समय हमारी मानवीय संवेदना की तस्वीर को भी उजागर कर रहा हैl हमारे आसपास जिन वास्तविक रूप से कमजोर लोगों के पास अब तक सरकारी स्तर से कोई मदद नही पहुंच पा रही है उन लोगों तक मदद पहुंचाने की एक छोटी सी कोशिश हम कर रहे हैंl  इसके लिए बाकायदा उस व्यक्ति के निकटवर्ती लोगों से वास्तविकता की जानकारी भी ली जा रही है तांकि मदद पात्र को ही मिल पाएl  इस दौरान इस बात का ध्यान रखा गया कि मदद लेने वाले की पहिचान कतई न होl  यदि शहर, गांव व कस्बे के सामर्थ्यवान लोग लॉकडाउन तक अपने निकट के एक-एक गरीब परिवार को भोजन कराने का जिम्मा ले लें, तो समस्या के निदान में आसानी हो सकती हैl